नोएडा, नगर संवाददाता: अलग-अलग थाना क्षेत्र क्षेत्र से दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लगा। किशोरी के परिजनों ने सेक्टर 49 थाने में गुहार लगाई है। इसके अलावा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोरी भी संदिग्ध परिस्थितियों में जीआईपी मॉल के पास से लापता हो गई। परिजनों ने सुमित नामक युवक पर किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस दोनों किशोरियों की तलाश कर रही है।
दो किशोरियों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
News Publisher