मानेसर- 288 डेढ़ महीने में 171 लोगों का हुआ चालान

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: डेढ़ माह के दौरान ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) की अवहेलना करते हुए प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियां करने वाले 171 व्यक्तियों पर 18 लाख का रुपये जुर्माना किया गया है। नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के अनुसार नगर निगम की टीमें क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से ग्रेप लागू हुआ था। गुरुग्राम में कचरा जलाने, मलबा फेंकने, धूल उड़ाने वाली अन्य गतिविधियां करने, कचरा फैलाने, बिना ढके निर्माण सामग्री, कचरा तथा मलबा ट्रांसपोर्ट करने, तंदूर जलाने और प्रतिबंध के बावजूद निर्माण करने आदि को प्रतिबंधित किया गया है।

नगर निगम की टीमों ने कचरा जलाने के मामले में तीन व्यक्तियों पर 15 हजार रुपये, मलबा फेंकने के मामले में 48 व्यक्तियों पर 5.25 लाख, धूल उड़ाने संबंधी गतिविधियां करने के मामले में 72 व्यक्तियों पर 8. 82 लाख रुपये, कचरा फेंकने के मामले में 22 व्यक्तियों पर 1.35 लाख रुपये, बिना ढके निर्माण सामग्री, मलबा और कचरा ट्रांसपोर्ट मामले में 12 व्यक्तियों पर 76 हजार रुपये, तंदूर जलाने के मामले में 5 व्यक्तियों पर 25 हजार रुपये तथा प्रतिबंध के बावजूद निर्माण गतिविधि करने के मामले में नौ व्यक्तियों पर 1. 51 लाख रुपये के चालान किए गए हैं।