गुरुग्राम, नगर संवाददाता: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में ओपन काउंसलिग के तहत रिक्त सीटों पर दाखिला प्रक्रिया का मंगलवार को आखिरी दिन था। जिला महिला आईटीआई के प्रिसिपल जयदीप कादियान ने बताया कि विभिन्न ट्रेड की 132 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इनमें ओपन काउंसलिग के बाद भी 17 सीटें खाली हैं। उन्होंने बताया कि ओपन काउंसलिग के तहत पहले मूल दस्तावेज की जांच की गई और उसके बाद मेरिट सूची जारी कर दाखिला दिया गया है।
आईटीआई की अनुदेशक अंजलि ने बताया कि अगर दाखिला पोर्टल दोबारा खुलता है तो खाली सीटों पर दाखिले दिए जाएंगे। इस दौरान उन सीटों पर भी दाखिले दिए जाएंगे, जिन पर दाखिला तो हुआ लेकिन विद्यार्थियों ने बाद में अपना दाखिला रद करा लिया है। उन्होंने बताया कि कोपा (कंप्यूटर आपरेटर प्रोग्रामिग असिस्टेंट) ट्रेड में सभी सीटों पर दाखिले हो चुके हैं।
आईटीआई दाखिलाः महिला आईटीआई में खाली हैं विभिन्न ट्रेड की 17 सीटें
News Publisher