घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो चोरी

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: शहर में वाहन चोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। रोजाना दो तीन वाहन चोरी की शिकायतें मिल रही हैं। चोरों ने सेक्टर-43 स्थित एक घर के सामने से स्कार्पियो चोरी कर ली। मकान नंबर 451 की दूसरी मंजिल पर रहने वाले अमित सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी काले रंग की स्कार्पियो को 27 नवंबर को खड़ा किया था। अगले दिन सुबह स्कार्पियो गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।