गुरुग्राम, नगर संवाददाता: खेलो इंडिया (यूथ गेम्स) के लिए हरियाणा राज्य टीम का चयन करने के लिए ट्रायल होगा। जिला खेल अधिकारी राज यादव ने बताया कि इसमें अंडर-18 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। खो-खो और हैंडबाल खिलाड़ियों का ट्रायल हिसार के महाबीर स्टेडियम में 19 दिसंबर को लड़कियों का और 20 को लड़कों का ट्रायल होगा। इसी तरह वालीबाल, फुटबाल खिलाड़ियों की ट्रायल करनाल के कर्ण स्टेडियम में 19 को लड़कियों और 20 को लड़कों के वर्ग में ट्रायल होगा। हाकी खिलाड़ियों का ट्रायल 19 और 20 दिसंबर को कुरुक्षेत्र के मार्कंडेश्वर स्टेडियम में होगा। बास्केटबाल खिलाड़ियों का ट्रायल कैथल के सेक्टर 21 स्टेडियम में 19 और 20 दिसंबर को होगा। ट्रायल में खिलाड़ियों को जन्म प्रणाम, दसवीं कक्षा की मार्कशीट, दो फोटो लेकर जाना है और सुबह आठ बजे स्टेडियम में पहुंचना होगा।
खेलो इंडिया के लिए खिलाड़ी देंगे ट्रायल
News Publisher