पार्क में टहल रहे युवक को गोली मारी

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: तिगड़ी में शुक्रवार रात भोजन के बाद घर के पास पार्क में टहल रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल मो. अनीश को एम्स ले जाया गया, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। तिगड़ी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, अनीश परिवार के साथ जेजे कैंप में रहता है। अनीश के भाई ने बताया कि 26 नवंबर की रात को अनीश भोजन के बाद पार्क में टहलने के लिए गया था। कुछ ही देर बाद एक जानकार ने कॉल कर बताया कि अनीश को कुछ लोगों ने गोली मार दी है। इसके बाद उन्होंने अनीश को अस्पताल पहुंचाया।
अनीश के भाई ने बताया कि इलाके में कुछ लोग नाबालिग बच्चों को नशा देकर उनसे आपराधिक वारदात कराते हैं। इसका अनीश ने उनका विरोध किया था, जिसके बाद उन लोगों ने धमकी दी थी। अनीश ने भी अपने बयान में पुलिस को मोनू और सुजल का नाम बताया है, जिनके साथी वारदात के समय पार्क में मौजूद थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।