कुशीनगर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया आगामी दो दिसम्बर को खड्डा आयेंगे। उनके आगमन पर परिषद के पदाधिकारियों ने मंगलवार की देर शाम तैयारी बैठक कर रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यक्रम की सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांत कार्यध्यक्ष इंद्रजीत गुप्ता ने तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म रक्षा निधि के तहत एक दिसंबर को बस्ती जनपद से महाराजगंज पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिया सिसवा बाजार में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन दो दिसंबर को सिसवा-खड्डा मार्ग हुये खड्डा कस्बे के महाराणा प्रताप चौक पर जनसभा कर भुजौली, नेबुआ, नौरंगिया होते पडरौना, सेवरही, तमकुहीराज जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता के लिए अभी से जुट जाए। इस कार्यक्रम के लिए गुड्डू गुप्ता को कार्यक्रम संयोजक, सोनू मद्धेशिया को वाहन प्रमुख, दयानंद मद्धेशिया को जनसभा प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान प्रांत सहमंत्री लल्लन गुप्ता, संजय गुप्ता, अतुल राय, भागीरथी, विष्णु आदि उपस्थित रहे!
दो को कुशीनगर में आयेगें प्रवीण तोगड़िया
News Publisher