वारदात: बैंक में दंपति के थैले को काटकर 60 हजार उड़ाए

News Publisher  

बल्लभगढ़, नगर संवाददाता: नेशनल हाइवे स्थित एक बैंक में सोमवार की सुबह नकद जमा कराने आए दंपति के थैले को काटकर बदमाश 60 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। थैले को बदमाशों ने ब्लेड से काटा था। दंपति के शोर मचाए जाने के बाद बैंक के दरवाजे पर खड़ी पुलिस ने बैंक में मौजूद लोगों की तलाशी भी ली लेकिन बदमाश पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो चुके हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

श्याम कॉलोनी निवासी बृजमोहन एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका बेटा गुरुग्राम के एक कॉलेज में पढ़ रहा है। उन्हें उसकी फीस जमा करानी थी। सोमवार की सुबह बृजमोहन अपनी पत्नी के साथ बैंक पहुंचे। एक थैले में 60 हजार रुपये थे। इसी दौरान बदमाशों ने थैले को तेजधार हथियार से काट दिया और रुपये लेकर गायब हो गए। जब दंपति को इसका पता चला तो उन्होंने शोर मचा दिया। गेट के बाहर जिप्सी में बैठे पुलिस अधिकारी सबइंस्पेक्टर बिजेंद्र व एक सिपाही के साथ बैंक में आए। उन्होंने बैंक में मौजूद लोगों की तलाशी ली। यह कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली, लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढे।