मारुति सुजुकी ने जीती त्रिकोणीय श्रृंखला

News Publisher  

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: मानव रचना शिक्षण संस्थान की रजत जयंती के उपलक्ष्य में त्रिकोणीय मैत्री क्रिकेट श्रृंखला का आयोजन किया गया। इसमें एमआरईआइ, मारुति सुजुकी और टीसीएस की टीम ने हिस्सा लिया। इसमें मारुति सुजुकी की टीम ने दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा किया।

पहले मुकाबले में एमआरईआइ ने टीसीएस को 14 रन से हराया। एमआरईआइ ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए। अभिषेक त्यागी ने 113, जीवेश बाली ने 84 और निखिल ने 61 रन बनाए। टीसीएस की ओर से नितिन चड्ढा ने दो, प्रभजोत, मनीष और अनिल ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीसीएस की टीम निर्धारित में चार विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी। प्रभजोत ने 123, मनीष देशवाल ने 109 रन बनाए। एमआरईआइ की ओर से इमरान ने दो, जीवेश व पीयूष ने एक-एक विकेट लिया। अभिषेक त्यागी को मैन आफ द मैच दिया गया। दूसरे मुकाबले में टीसीएस ने 16 रन से जीत दर्ज की। टीसीएस ने टास जीतकर बल्लेबाजी बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। प्रभजोत ने 58, मनीष आर्य ने 54 और नितिन चड्ढा ने 40 रन बनाए। मारुति सुजुकी ओर से दीपक ने तीन, दीपक ने दो और रोहित ने एक विकेट लिया। मारुति की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट खोकर 262 रन ही बना सकी। गौरव ने 56, मनोज ने 37 और रविद्र ने 30 रन बनाए। टीसीएस की ओर से अनुपम ने तीन, मनीष देशवाल व मनीष आर्य ने दो-दो ने विकेट लिए। मनीष आर्य को मैन आफ द मैच दिया गया। तीसरे मुकाबले में मारुति सुजुकी ने एक विकेट से जीत दर्ज की। एमआरईआइ ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। आनंदजीत गोस्वामी ने 59, अभिषेक त्यागी ने 36 रन बनाए। मारुति सुजुकी ओरा से मनोज ने तीन, विदुर, रोहित ने दो-दो और गगन ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मारुति सुजुकी की टीम 186 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। विजय ने 59 और गगन ने 42 रन बनाए। एमआरईआइ की ओर से जीवेश ने तीन, इमरान व पीयूष ने दो-दो विकेट लिए। विजय को मैन आफ द मैच दिया गया।