दिल्ली में कोविड-19 के 32 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। संक्रमण दर 0.06 फीसदी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। अक्टूबर में चार लोगों की मौत हुई जबकि सितंबर में पांच लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,40,866 हो गई। बीमारी से अब तक 14.15 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 25,097 है। दिल्ली में निरुद्ध क्षेत्र की संख्या 108 है और फिलहाल 288 मरीजों का उपचार चल रहा है। शनिवार को यहां 27 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को 23 मामले सामने आए थे जबकि बृहस्पतिवार को 30 मामले सामने आए थे।
रविवार को दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है, ‘‘हमारे देश ने पिछले डेढ़ साल में कोरोना वायरस के खिलाफ मुश्किल लड़ाई लड़ी है। काफी कठिनाइयों के बाद और हमारे लाखों कोविड योद्धाओं की निःस्वार्थ सेवा के कारण हमारा देश कोरोना वायरस से उबर पाया है।’’