गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, दिब्यान्शु सिंह: जनपद की तहसील भाटपार रानी के ग्राम सभा टीकमपार में एक बड़ा ही दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है जिसमें ग्राम प्रधान ने जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर फिर उसे उसी का वारिस बना दिया है।
जिले में इस प्रकार के कई मामले चल रहे हैं जिसमें जीवित व्यक्ति को मृत दिखा कर उसकी जमीन लिखवा लेना आम बात हो गई है। मंगलवार को जलालुद्दीन अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने अपने ग्राम प्रधान के पास गया। उन्होंने बड़ी आसानी से उसे प्रमाण पत्र बना कर दे दिया। मामला तब उलझ गया जब उसने देखा कि बना कर दिए गए प्रमाण पत्र में उसे मृत घोषित कर दिया गया है। इतना ही नहीं उसे मृत दिखाकर फिर वारिस भी दिखाया गया है। संदेह पैदा करने वाली बात है कि निर्धारित प्रारूप में हाथ से लिख कर उसे मृत दिखाया गया है। साथ में दिया गया चित्र जलालुद्दीन पुत्र स्वर्गीय रसीद का है उसने मीडिया कर्मियों को बताया कि मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया।
निवास व चरित्र प्रमाण पत्र में जीवित व्यक्ति को दिखाया मृत फिर उसी को बनाया खुद का वारिस
News Publisher