दूध की केन में हथियार हथियार तस्करी, दो गिरफ्तार

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: द्वारका जिला की एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड) टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो दूध की केन में हथियार की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को मुंहमांगी कीमत पर हथियार बेचते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा के पलवल स्थित सेक्टर-2 निवासी 40 वर्षीय कुलदीप और ग्रुरुग्राम के गांव मकदौला निवासी 30 वर्षीय दिलबाग उर्फ बागे (30) हैं। इनके कब्जे से 10 पिस्तौल, दो कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। गिरोह का सरगना हरियाणा के जेवर का रहने वाला भारत अभी फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
द्वारका जिले के डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरियाणा से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में तस्करी करने वाले कुछ बदमाश जाफरपुर के पास रावता मोड़ पर बाइक से आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक से पहुंचे दो युवकों को रोका और उनकी बाइक पर लदी दूध की बड़ी-बड़ी केन की जांच की तो उसके अंदर से आठ पिस्तौल बरामद हुई। जबकि दोनों आरोपियों के पास से भी एक-एक पिस्तौल और एक-एक कारतूस मिला। पुलिस ने जाफरपुर थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।