सांसद ने रेलवे की बैठक में उठाई निरस्त ट्रेनों को चलाने की मांग

News Publisher  

मेरठ, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को उत्तर रेलवे की दिल्ली मंडल की बैठक में मेरठ की मांगों को उठाया। सांसद ने कहा कि 30 रुपए का न्यूनतम किराया कम किया जाए। इसके साथ ही निरस्त ट्रेनों को फिर से चलाया जाए। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल की बैठक में मेरठ से संबंधित कई मांगों को उठाया गया। कोरोना काल में 30 रुपए तय किया गया न्यूनतम किराया कम किया जाए। यह अभी भी जारी है। निरस्त चल रही मेरठ-अंबाला, ऋषिकेश-नई दिल्ली पैसेंजर ट्रेन, आनंद विहार-मेरठ ईएमयू को फिर से चलाया जाए। एक्सप्रेस ट्रेन में बंद किए गए मासिक सीजन टिकट को फिर से शुरू किया जाए। राज्यरानी एक्सप्रेस को दो महीने के लिए निरस्त ना किया जाए। गोल्डन टैंपल मेल का समय बदलकर सुबह साढ़े पांच बजे किया जाए। कोच डिस्प्ले सिस्टम फिर से शुरू किया जाए। अंडरपासों में पानी भरने की समस्याओं का समाधान किया जाए। हस्तिनापुर रेलवे लाइन बनाने पर विचार किया जाए। मेरठ-पानीपत रेलवे लाइन पर शीघ्र कार्य शुरू किया जाए। मेरठ से वाया हापुड़ मथुरा तक ट्रेन चलाई जाए।