नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा रघुबरपुरा वार्ड 27-ई मे आज जन-स्वास्थय विभाग, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र द्वारा थाना गीता कॉलोनी के अधिकारियों के साथ वायु प्रदूषण की रोकथाम के तहत क्षेत्र मे 15 तंदूर भट्टियों को तोड़ने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही से पहले इस संदर्भ मे 06 चालान काटे जा चुके है। महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी निगम वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।