पठानकोट लमिनी स्टेडियम में रुद्राक्ष क्रिकेट क्लब की तरफ से टूर्नामेंट करवाया गया

News Publisher  

पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत: रुद्राक्ष क्रिकेट क्लब की तरफ से 4 मां टूर्नामेंट करवाया गया। जिसमें मुख्य तौर पर चीफ गेस्ट एडवोकेट अभिमन्यु कोहल जी विशेष रूप से उपस्थित हुए अभिमन्यु जी ने बताया कि आज 14 नवंबर चिल्ड्रन डे है जिसमें रूद्राक्ष क्लब की ओपनिंग हुई है। इसमें बत्ती टीमें है जिस पर पंजाब, हिमाचल और जेएंडके भाग ले रहे हैं। यह बहुत खुशी का दिन है कि रुद्राक्ष क्रिकेट क्लब एक बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है और यह पठानकोट का नंबर वन क्रिकेट क्लब बन चुका है। इस विशेष रूप पर, प्रेसिडेंट गगन ठाकुर, वाइस प्रेसिडेंट सुभाष चंद्र, चेयरमैन एडवोकेट स्वर्ण ठाकुर, जनरल सेक्टरी तुषार (सभी) जी, विशेष रूप से उपस्थित थे।