नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में आज रोहतास नगर विधानसभा के विधायक जितेंद्र महाजन ने आबकारी कमिश्नर आरव गोपीकृष्ण से भेंट की तथा उन्हें गली मोहल्लों में शराब की ठेकों खोलने के दिल्ली सरकार के दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ ज्ञापन दिया. जितेंद्र महाजन ने आबकारी कमिश्नर से यह मांग की गली मोहल्लों में यह शराब की दुकानें नहीं खोली जाए. इन दुकानों को रिहायशी इलाकों में खोलने से वहां के बच्चों, युवाओं और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ेंगे और गली मोहल्लों में पार्किंग व ट्रैफिक से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी. उन्होंने आबकारी कमिश्नर से मांग की कि दिल्ली को नशे की नगरी ना बनाया जाए. जितेंद्र महाजन ने आबकारी आयुक्त से विरोध जताते हुए मांग की कि दिल्ली में शराब खरीदने की उम्र को फिर से 21 से 25 साल किया जाए और इन ठेकों को खोलने की अवधि भी कम से कम किया जाए. आबकारी आयुक्त श्री आरव गोपी कृष्ण ने रोहताश नगर के विधायक जितेंद्र महाजन की इन सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. वहीं दूसरी ओर रोहतास नगर विधानसभा में एक शराब का ठेका निरस्त होने पर क्षेत्र की जनता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निरस्त हुए शराब के ठेके के सामने ढोल बजाकर, मिठाई बांटकर, रंग लगाकर, आतिशबाजी करके और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी. तत्पश्चात निरस्त ठेके की संपत्ति के मालिक रोहित अग्रवाल के कार्यालय पर जाकर जितेंद्र महाजन ने क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया और बाकी संपत्ति मालिकों से भी यह अनुरोध किया कि वह भी दिल्ली को बचाने की इस मुहिम में दिल्ली की जनता का साथ दें और शराब का ठेका खोलने के लिए अपनी संपत्ति ना दें.
नयी आबकारी नीति के विरोध में विधायक महाजन नें कीआबकारी आयुक्त से मुलाकात
News Publisher