नई दिल्ली, नगर संवाददाता: गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर सेवा कामना की टीम ने गौशाला जाकर गौ माता की सेवा की ।सेवा कामना की टीम नियमित रूप से अनदान सेवा के साथ गौ माता की सेवा करती है । इसके साथ ही गौशाला जाकर वहां की साफ सफाई व्यवस्था आदि का भी ध्यान रखती है और जरूरत पड़ने पर यह टीम इस कार्य में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करती है।। इसके साथ बच्चों में भगवान बसता है इस परंपरा को निभाते हुए सेवा कामना की झुग्गी झोपड़ी निवासी बच्चों तक पहुंची। उन्हें जाकर खाने-पीने की वस्तुएं तथा मिठाई वितरित की। तथा वहां के निवासियों को कच्ची सब्जी का वितरण किया इस प्रकार गोपाल जी पर गौ माता भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेकर पूरे संसार की सुख शांति की कामना की इस विशेष अवसर पर ट्रस्ट की प्रेसिडेंट अनु भाटिया के साथ प्रमुख समाज सेविका हेमा मोदी अन्य साथी रेखा बजाज, बीना, शर्मा हरदीप कौर नेअपने साथ लेकर सभी सेवा कार्य में अपना साथ दिया।