कुशीनगर में 13 नवंबर को आयेगें सपा मुखिया अखिलेश यादव: करेंगे जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में रोडशो

News Publisher  

कुशीनगर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सपा मुखिया अखिलेश यादव की विजय रथयात्रा जिले में 13 को आएगी। इस दौरान रथ पर सवार होकर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। इसके साथ ही आधा दर्जन जगहों पर सभा को भी संबोधित करेंगे। सपाई अपने मुखिया के स्वागत के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं।

एमएलसी राम अवध यादव ने बताया कि 13 नवम्बर को गोरखपुर से विजय यात्रा पर सवार होकर सपा मुखिया हाटा विधान सभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। यहां झांगा में 11 बजे सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद रामकोला विधानसभा के कप्तानगंज कस्बा में एलआईसी चौराहे पर सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद खड्डा विधानसभा क्षेत्र के रामबाग होते हुए सपा प्रमुख का विजय रथ पकडीहार बाजार पहुंचेगा, जहां स्वागत समारोह होगा। इसके बाद नेबुआ नौरंगिया स्थान पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सभा होगी।

सभा के बाद सपा मुखिया का पडरौना विधानसभा क्षेत्र के सूरज नगर चौराहे व पडरौना बावली चौक पर स्वागत होगा। इसके बाद सड़क मार्ग से छावनी, रविन्द्र नगर, बाड़ी पुल, साखोपर होते हुए कसया से कुशीनगर लोटस होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 14 नवम्बर को समय 10 बजे कुशीनगर विधान सभा के बुद्ध पीजी कालेज पर स्वागत समारोह होगा। उसके बाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग से मल्लू डीह, जोकवा बाजार होते हुए फाजिलनगर के निकट मतल्लुक छापर (अहलादपुर) में सभा को संबोधित करेंगे।