आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरना दिया

News Publisher  

भिवानी, नगर संवाददाता: आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन हरियाणा (संबंधित सीटू एवं सहयोग सर्व कर्मचारी संघ) के आह्वान पर भिवानी जिले की आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स ने अपनी लंबित मांगो के समाधान के लिए उपायुक्त कार्यालय पर वीरवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रखा एवं पीओ कार्यालय तक प्रदर्शन किया।

धरना-प्रदर्शन के माध्यम से हरियाणा सरकार से आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स को पक्का करने, तब तक 24 हजार रुपये वेतन लागू करने, 2018 में की गई घोषणा को लागू करने, गांव में दो हजार व शहरों में पांच हजार रूपये किराया लागू करने, ईएसआई, पीएफ लागू करने, रिटारमेंट पर आंगनबाड़ी को पांच लाख व हैल्पर्स को तीन लाख रुपये देने, विभाग का काम ऑनलाइन की बजाए ऑफलाइन रखने की मांगें रखी गई।

धरने को संबोधित करते हुए यूनियन नेता राजबाला व राजबाला शर्मा ने कहा कि हरियाणा की आंगनबाडी वर्कर्स एवं हेल्पर्स पिछले लंबे समय से अपनी मागों को लागू करवाने के लिए सघंर्षरत हैं। अपनी लंबित मांगो को लेकर यूनियन के आह्वान पर पूरे हरियाणा की आंगनबाडी वर्कर्स एवं हैल्पर्स ने जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया हैं व 12 नवम्बर तक जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। मांगों का जल्द समाधान ना होने पर अनिश्चितकालिन आन्दोलन करने व आगामी समय में सयुक्त आन्दोलन की चेतावनी दी।