हिसार, नगर संवाददाता: हरियाणा युवा कांग्रेस में बरवाला विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए तलवंडी राणा के मनोज कोहली चुने गए हैं। मनोज कोहली के अध्यक्ष बनने पर उनके प्रशंसकों, परिजनों व लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। नवनियुक्त बरवाला के युवा अध्यक्ष चुने जाने के बाद मनोज कोहली गुरुवार को जब अपने घर पहुंचे तो उनकी बहन ने भाई को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया तो दादी ने अपने पोते को आशीर्वाद दिया। बरवाला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज कोहली को ऑनलाइन वोटिंग में 1534 वोटों से विजय मिली उन्हें 5763 कुल मत मिले। मनोज कोहली पेशे से वकील हैं और बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली के पुत्र हैं। उनके परिवार में उनकी चाची प्रेम कुमारी गांव तलवंडी राणा की मौजूदा सरपंच हैं। इससे पूर्व उनकी दादी भी गांव की सरपंच रह कर गांव में अनेक विकास कार्य करवा चुकी हैं और उनके दादा नंबरदार थे। मनोज कोहली ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वे ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे और संगठन को आगे ले जाने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा देंगे।
मनोज कोहली बने बरवाला विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष
News Publisher