किसानों की आवाज दबाने वाली सरकार का जाना तयः कुलदीप

News Publisher  

हिसार, नगर संवाददाता: कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि आज किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं।
उनके अधिकार छीने जा रहे हैं। लाठियों, गोलियों से किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु जनविरोधी, किसान विरोधी सत्तासीन यह समझ लें कि जब-जब तानाशाहों ने किसानों के हकों को कुचलने का कुत्सित प्रयास किया है, तब-तब जन आंदोलन हुए हैं। तानाशाह सत्ता से बेदखल हुए हैं।
कुलदीप बिश्नोई गुरूवार को आदमपुर हलके के मोडाखेड़ा, आदमपुर मंडी, आदमपुर गांव व सीसवाल में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान लोगों से बातचीत कर हरे थे। इस दौरान उन्होंने हलकावासियों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके जनसमस्याएं सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान विद्रोही सरकार के खिलाफ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी आज लड़ाई लड़ रही है और उनके अधिकारों के लिए एकजुट होकर किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने युवा कांग्रेस चुनाव में विजयी एवं चुनाव लडने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और भाजपा की नीतियों से त्रस्त देश का युवा वर्ग कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है।