कर्मचारी संघ ने सरकार व विभाग को भेजा पदयात्रा का नोटिस

News Publisher  

हिसार, हरियाणा, नगर संवाददाता: हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के हल के लिए निकाली जाने वाली पदयात्रा का नोटिस विभाग के मंत्री, एसीएस व डीजी को भेज दिया है। संगठन ने तकनीकी कारणों के चलते यह पदयात्रा 19 की बजाय 29 नवंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है। संगठन के राज्य अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने गुरूवार को बताया कि तकनीकी कारणों के चलते पदयात्रा को दस दिन के लिए टालकर 19 की बजाय 29 नवम्बर से करने का निर्णय लिया गया है। बाकी कार्यक्रम वही रहेगा जिसके तहत चंडीगढ़ के पहुंचकर मंत्री, एसीएस व महानिदेशक को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आई सरकारों ने तो विभाग को निजीकरण की तरफ धकेलकर इसे बर्बाद करने का प्रयास ही किया है लेकिन यह तो कर्मचारियों की दिन-रात की मेहनत है कि विभाग अब भी बुलंदियों पर है और देशभर में ही नहीं बल्कि एशिया में भी हरियाणा रोडवेज की एक अलग पहचान है। इसके बावजूद कर्मचारियों की अनेक मांगे व समस्याएं वर्षों से लंबित पड़ी है।