नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-105 के लोगों का बाजार का सपना जल्द पूरा होने वाला है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का दावा है कि अगले छह महीने में लोगों को बाजार मिल जाएगा। सेक्टर परिसर में बाजार बनाने का काम चल रहा है।
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष गुलजारी लाल नंदा ने बताया कि सेक्टर में ए, बी, सी, डी चार ब्लॉक हैं। चारों ब्लॉक में एक हजार से अधिक भूखंड हैं। सेक्टर में पांच हजार लोग रहते हैं। बाजार नहीं होने की वजह से लोगों को दूर दूसरे सेक्टर के बाजारों में जाना पड़ता है। लोगों की समस्या को देखते हुए प्राधिकरण बाजार बनाने की मांग की गई थी। लखनऊ स्तर पर भी यह मांग रखी गई थी। काफी प्रयास करने के बाद सेक्टर में बाजार बनाने का कार्य शुरू हुआ। पांच एकड़ भूमि सेक्टर में बाजार के लिए चिह्नित है। उस भूमि पर अभी 17 दुकानें बनाने का कार्य किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। छह महीने में बाजार शुरू हो जाएगा। इससे लोगों को घरेलू जरुरत की वस्तुएं आसानी से सेक्टर की दुकानों पर ही मिल सकेंगी। लोगों को दूर दूसरे सेक्टरों के बाजार में नहीं जाना पड़ेगा।