सरकार 800 घाटों पर करा रही है आस्था के महापर्व छठ पूजा का दिव्य आयोजन: सिसोदिया

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाताः आस्था के महापर्व छठ के पहले दिन ‘नहाय खाय’ के अवसर पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी छठ व्रतियों और दिल्ली के नागरिकों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में छठ महापर्व की शुरुआत ‘नहाय खाय’ के साथ शुरू हो चुकी है। छठी मईया दिल्ली के सभी लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाकर रखे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार देश में एकमात्र ऐसी सरकार है, जो 800 घाटों पर आस्था के महापर्व छठ पूजा का दिव्य आयोजन करवा रही है। केजरीवाल सरकार ने घाटों पर टेंट, लाईट, पीने के पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा व कार्यक्रमों के आयोजन समेत विभिन्न तरह की सुविधाओं व्यवस्था भी की है। उन्होंने साझा किया कि 2015 से पहले केवल 80-90 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन होता था और केवल बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्त्ता ही इन घाटों पर पूजा कर सकते थे, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद अब दिल्ली में आम लोगों के लिए 800 घाटों पर पूजा का भव्य प्रबंध किया जाता है। उपमुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि कोरोना कम हुआ है खत्म नहीं हुआ है। इसलिए पूजा का भव्य आयोजन करे लेकिन साथ-साथ कोरोना से जुड़े एहतियात का भी खास ख्याल रखे।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के प्रतिबंधो के बावजूद केजरीवाल सरकार दिल्ली में पूरी धूमधाम और भव्यता के साथ छठ पर्व का आयोजन कर रही है। 2015 तक दिल्ली में छठ पर्व के लिए केवल 80-90 घाट तैयार किए जाते थे और ये घाट आम जनता के लिए नहीं, बल्कि भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए होते थे। केजरीवाल जी के सत्ता में आने के बाद इन घाटों की संख्या 80-90 से बढ़कर 800 के पार जा चुकी है और ये घाट किसी खास पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए नहीं बल्कि दिल्ली की आम जनता के लिए है। केजरीवाल सरकार में सभी को ये हक है कि वे सरकार के सहयोग से समिति बनाकर छठ महापर्व का भव्य आयोजन कर सके।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने केवल घाट ही नहीं बनवाए बल्कि वहां टेंट पंडाल लगवाना, सफाई की व्यवस्था करना, साफ पानी व सुरक्षा की व्यवस्था करना व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए सहायता देने का काम भी किया है। उन्होंने कहा कि शायद ही देश के किसी और शहर में कोई सरकार छठ महापर्व का इतने बड़े स्तर पर आयोजन करवाती है और हमें इसपर गर्व है।

श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोग बड़ी संख्या में है और आम आदमी पार्टी की सरकार उनकी सरकार है, उन लोगों ने आम आदमी पार्टी को इसलिए चुना है, ताकि छठ महापर्व का भव्य आयोजन केवल कुछ पार्टियों के कार्यकर्ताओं तक सीमित न रहे बल्कि दिल्ली का आम आदमी भी भव्यता और धूमधाम के साथ इसका आयोजन कर सके।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार इस साल 800 से अधिक घाटों पर छठ महापर्व का आयोजन करवा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि छठ महापर्व की सावधानी और सतर्कता के साथ लेकिन पूरी भव्यता और धूमधाम के साथ मनाए। दिल्ली सरकार आगे भी इस दिशा में सहयोग करने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के व्यक्तिगत प्रयासों के बाद एलजी ने सार्वजनिक छठ पूजा के आयोजन की अनुमति दी थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 14 अक्टूबर को सार्वजनिक छठ पूजा के आयोजन की अनुमति देने की मांग को लेकर पत्र लिखे थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा था कि ‘दिल्ली के लोग बड़ी ही आस्था के साथ हर साल छठ पूजा मनाते हैं। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। छठ पूजा पर सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करने से व्यक्ति को स्वास्थ्य, समृद्धि आदि सुखों का लाभ होता है।मुख्यमंत्री ने पत्र में आगे कहा था कि दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोविड-19 महामारी नियंत्रण में है। मेरा विचार है कि हमें कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए छठ पूजा मनाने की अनुमति देनी चाहिए। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान आदि पड़ोसी राज्यों ने भी अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए उचित प्रतिबंधों के साथ छठ पूजा मनाने की अनुमति दी है। मेरा आपने अनुरोध है कि यथाशीघ्र डीडीएमए की बैठक बुलाकर छठ पूजा समारोह के आयोजन की अनुमति प्रदान करें। जिसके बाद एलजी ने डीडीएमए की बैठक आयोजित की और छठ महापर्व के सार्वजनिक आयोजन की अनुमति मिली।