जान से मारने की धमकी

News Publisher  

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: ज्योति पार्क निवासी एक महिला ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि शनिवार शाम वह घर पर अकेली थी। उसी दौरान एक युवक गेट पर पहुंचा और बोला कि कोरियर वाला हूं। आपके मकान के ऊपर वालों का कोरियर है। इसके बाद जैसे ही उसने गेट खोला युवक ने दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। यही नहीं मारपीट भी की। जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर न्यू कालोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।