भारतीय तटरक्षक ने गुजरात तट के पास जलती नौका से सात मछुआरों को बचाया

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने रविवार को गुजरात तट के पास एक जलती नौका से सात मछुआरों को सुरक्षित बचा लिया। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि तटरक्षक ने इलाके में मछली पकड़ने वाली अन्य नौकाओं के साथ मिलकर बचाव का यह कार्य किया।
आईसीजी पोत आरुष अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास गश्त कर रहा था जब उसे “कैलाश राज” नाम की नौका के जलने और उसपर सात मछुआरों के फंसे होने की जानकारी मिली।
तटरक्षक बल की ओर से जारी बयान में बताया गया, “अनुमान है कि ईंजन के एग्जॉस्ट में ईंधन के रिसाव के चलते नौका में आग लगी।”
इसमें बताया गया कि कमांडेंट अश्विनी कुमार की कमान में आरुष अधिकतम गति से मौके पर पहुंचा और तत्काल अग्निशमन अभियान में लग गया। हालांकि, आग के त्वरित फैलाव के कारण नौका को नहीं बचाया जा सका और वह अंततः डूब गई।
बयान के मुताबिक बचाए गए चालक दल के सदस्यों को पोत पर लाया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार एवं शुरुआती सहायता दी गई।