नई दिल्ली, नगर संवाददाता: चीन के साथ सीमा संबंधी मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी को ‘छद्म राष्ट्रवादियों की पार्टी’ करार दिया और पूछा कि क्या भाजपा ‘हमारी सीमाओं पर खतरे’ के बारे में तथा चीन के बढ़ते प्रभाव के बारे में सच बोलेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने चुंबी घाटी में चीन के सक्रिय होने और अवसंरचना निर्माण करने की एक खबर का उल्लेख किया जिससे पूर्वोत्तर राज्यों को शेष देश से जोड़ने वाले सिलीगुड़ी कॉरिडोर को गंभीर खतरा होने का दावा किया गया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज हम छद्म राष्ट्रवादियों की इस पार्टी की तथाकथित राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मांग करते हैं कि चीन पर कुछ बोले और देश को समय-सीमा बताए जिसमें चीन को हमारे क्षेत्र से पीछे हटाया जा सकेगा और आप हमारे पड़ोस में चीन के प्रभाव को कम करने के लिए क्या कर रहे हैं।’’
खेड़ा ने कहा कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम केवल पाकिस्तान और चीन की मदद कर रहे हैं, वहीं भारत अपने पड़ोस में किसी भी घटना की कीमत अदा करता है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, हम इस सरकार से एक भी शब्द नहीं सुनते।’’
उन्होंने यहां भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह छद्म राष्ट्रवादियों से यह पूछने का अवसर है कि क्या वे अपना मुंह खोलेंगे और हमारी सभी सीमाओं पर चीन से बढ़ते खतरे पर कुछ कहेंगे।’’
इससे पहले विधि मंत्री किरण रिजिजू ने भारत-चीन सीमा मुद्दे पर सरकार की ‘प्रामाणिकता’ पर सवाल खड़ा करने वाली कथित विदेशी मीडिया रिपोर्ट का हवाला देने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया।
भाजपा नेताओं ने ट्वीट करके दावा किया कि ‘‘कुछ शरारती मीडिया’’ ने बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा कि चीन ने अरुणाचल के अंदर एक गांव बना लिया है और ‘‘फिर हल्के से उल्लेख किया कि ‘1959 में चीन द्वारा अधिग्रहीत क्षेत्र में’। उन्होंने कहा, ‘‘आपका उद्देश्य क्या है?’’
रिजिजू ने कहा कि ये लोग जानबूझकर भारतीय सेना पर भरोसा नहीं करते लेकिन एक विदेशी मीडिया की खबर का बहुत जल्दी हवाला दे दिया ताकि ‘‘देश का मनोबल कम करने के दुर्भावनापूर्ण मकसद से हमारी सरकार की प्रामाणिकता तथा हमारी सेना की ताकत पर सवाल खड़ा करने वाला भ्रामक शीर्षक’’ बन सके।
उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दौरान तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एंटनी द्वारा लोकसभा में चीन पर दिये गये बयान का छोटा सा वीडियो एक बार फिर से साझा किया।
वीडियो क्लिप 2013 की है जिसके अनुसार एंटनी ने सदन में कहा कि स्वतंत्र भारत में कई सालों से एक नीति है कि सर्वश्रेष्ठ बचाव है, सीमा पर विकास नहीं करना।
कांग्रेस ने शनिवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन को दी गई ‘क्लीन चिट’ वापस लेनी चाहिए और इस बारे में माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि मोदी को देश को यह बताना चाहिए कि चीन के साथ लगी सीमाओं पर अप्रैल, 2020 की यथास्थिति कब तक बहाल होगी।
खेड़ा ने रविवार को कहा, ‘‘भारत सरकार चुप क्यों है? प्रधानमंत्री अपना मुंह नहीं खोलते और विशेषज्ञों, पूर्व सैनिकों और विपक्ष की नहीं सुनते, बल्कि चीन को क्लीन चिट देते हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इस क्लीन चिट की वजह से देश ने जो भारी कीमत चुकाई है, उसे इतिहास में इस प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी भूल माना जाएगा।’’
खेड़ा ने कहा कि चीन के साथ पिछले साल से अब तक व्यापार में 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने दावा किया कि यह भाजपा के छद्म राष्ट्रवाद को दिखलाता है क्योंकि वे हमारी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं हैं।
उन्होंने यह भी दावा किया कि चीन ने भूटान और नेपाल सीमा को जोड़ने वाले राजमार्ग का निर्माण किया है और भूटान के साथ एक एमओयू किया है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘चीन हमारे हितों के खिलाफ सक्रिय है और पाकिस्तान के अलावा मालदीव, भूटान, नेपाल तथा श्रीलंका के साथ संबंध बढ़ा रहा है और वहां सक्रिय है, फिर भी भारत सरकार चुप है और इसके बजाय क्लीन चिट दे रही है।’’