दिल्ली में कोविड-19 के 32 नए मरीज मिले, महामारी से किसी की मौत नहीं

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और पिछले एक दिन में संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 0.14 प्रतिशत है। अब तक संक्रमण के 14,40,035 मामले सामने आ चुके हैं और 14.14 लाख से अधिक लोग कोविड से पीड़ित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में महामारी से अब तक 25,091 मरीजों की मौत हो चुकी है।