आरपीएन सिंह ने छठ पूजन की तैयारी का लिया जायजा

News Publisher  

कुशीनगर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पड़रौना नगर स्थित प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष रामधाम पोखरा पर छठ पूजन के लिए विशेष तैयारी किया जा रहा है। पूजन करने पहुचने वाली माताओं बहनों कक कोई असुविधा नही हो इसको लेकर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने रामधाम पोखरा पर सफाई आदि व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया।
शुक्रवार को पडरौना नगर स्थित रामधाम पोखरा पर
व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को आरपीएन सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष छठ महापर्व पर पूजन को लेकर रामधाम पोखरा पर माता बहनों द्वारा पूजन किया जाता है।इस दौरान यहां काफी संख्या में भीड़ होती है। माताओं बहनों को पोखरा पर किसी तरह की दिक्कत ना हो,इसको लेकर पोखरे के चारों तरफ लाइट साफ सफाई कराया जा रहा है।छठ माता के पूजन के दौरान गायक अनिल सोनी के तरफ से माता का जगराता का आयोजन की व्यवस्था भी की गई है।उन्होंने बताया कि छठ मात के पूजा को लेकर पोखरे पर शाम से ही पूरी रात माताएं बहने पूजन करती हैं। इस दौरान सुबह पारण के समय माताओं बहनों के लिए पानी चाय आदि की व्यवस्था यहां कराई गई। जिलाध्यक्ष राजकुमार सिह,मनीष जायसवाल,अभिषेक बंका,शमशेर मल्ल आदि मौजूद रहे।