शादी का झांसा देकर भाई ही ले गया बहन को

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना सिधवांवेट में चरणजीत कौर पत्नी हरजीत सिंह निवासी भरौवाल कलां द्वारा बेटी को शादी का झांसा देकर रिश्तेदारी में लगते जेठ के लडके द्वारा भगाकर ले जाने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाए जाने का समाचार मिला है।मिली जानकारी के अनुसार ए.एस.आई दलजीत सिंह ने बताया कि उक्त महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी छोटी बेटी खुशप्रीत कौर(15) जोकि ग्यारहवीं कक्षा में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सव्द्दी कलां (लडकियां) में पढती है 22 अक्तूबर को बह सुबह 7ः55 पर प्राइवेट बस से स्कूल गई परन्तु घर वापस नहीं आई मुझे पूरा यकीन है कि मेरी लडकी को शादी का झांसा देकर रूपिन्द्र सिंह निवासी रूमी जोकि रिशतेदारी मे मेरा जेठ लगता है का लडका परमिंदर सिंह उर्फ सोनू भगाकर ले गया है जिस पर उक्त महिला की शिकायत के आधार पर थाना सिधवांवेट में मुकदमा नं 174 धारा 363, 366आई.पी.सी के अंतर्गत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है खवर लिखे जाने तक अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।