सौ ग्राम हैरोइन व व्हीकल सहित दो गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस. एस.पी सरदार राजबचन सिंह संधू पी.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत एस आई कुलविन्द्र सिंह सी.आई.ए स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.आई मंजीत सिंह सीआईए स्टाफ ने पुलिस पार्टी सहित तहसील चौंक जगराओं में नाकेबंदी की हुई थी को गुप्त सूचना मिली कि अवतार सिंह, दलजीत सिंह निवासी कोठे शेरजंग जोकि नशा इत्यादि बेचने का धंधा करते है बह अपने बुलेट मोटरसाइकिल नंबर पी.वी25एच 1117 जगराओं की तरफ हैरोइन बेचने के लिए आ रहे हैं जिन्हें सूचना के आधार पर लंडे फाटक पर नाकेबंदी कर सौ ग्राम हैरोइन व बुलेट मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर थाना सिटी जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।