नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारतीय स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ (आजादी का अमृत महोत्सव) के अन्तर्गत उतर – पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण केसचिव अनुभव जैन के निर्देशानुसार महिलाओं के अधिकार विधिक सेवाएं प्राधिकरण डी एल एस ए की सेवाओं व हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देने एंव जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से करावल नगर चौक में एक हेल्प डेक्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डी एल एस ए की अधिवक्ता शशी बाला ने वहां पर उपस्थित लोगों को डी एल एस ए की सुविधाओं व हेल्पलाइन फोन नंबरों की जानकारी दी व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा प्रदान दी जाने वाली कानूनी सहायता के बारे में लोगों को जागरूक किया। उत्तर पूर्वी जिले के वर्तमान सचिव अनुभव जैन का मानना है कि अभी भी समाज में महिलाओं को डी एस एल ए के बारे में जानकारी कम है व अपने कानूनी अधिकारों व हितों का ज्ञान कम है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण का प्रयास है कि इस तरह के जागरूकता अभियानों के माध्यम से उनकी सहायता की जा सकती है, और प्राधिकरण इसके लिए प्रतिबद्ध है। आगे आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम जारी रहेंगे।