संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ 19 अक्टूबर को

News Publisher  

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लांच हेतु जनसामान्य में अधिकतम प्रभाव के लिए सभी गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है।
इस हेतु 19 अक्टूबर को अभियान का समारोह पूर्वक प्रारंभ किया जाना है। लॉन्च हेतु विभिन्न विभागों की चिन्हित गतिविधियां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग फ्लैग ऑफ, पशुपालन विभाग प्रचार-प्रसार वाहनों का फ्लैग ऑफ, नगर विकास विभाग- फोगिंग वाहनों का फ्लैग ऑफ, शिक्षा विभाग से बच्चों की रैली एवं स्वच्छ भारत मिशन द्वारा प्रचार-प्रसार वाहनों का फ्लैग ऑफ अभियान का शुभारंभ सासंद चंद्र सैन जादौन के द्वारा 19 अक्टूबर को समय 11 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से किया जाएगा। सभी संबंधित विभागों से अपेक्षा की है कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लॉन्च कार्यक्रम में समय प्रतिभाग करने का कष्ट करें।