जश्न ए ईदमीलादुन्नबी पर संगोष्टी आयोजित

News Publisher  

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में जश्न ए ईदमीलादुन्नबी पर एक संगोष्टी हुई। इस मौके पर सीनियर अधिवक्ता अब्दुल सलाम ने हजरत मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। वसीम उद्दीन अंसारी एडवोकेट ने मुहम्मद साहब के जीवन पर अपने विचार रखे। संगोष्ठी की बार के पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव एडवोकेट ने अध्यक्षता की। संचालन एडवोकेट अहमद अल्वी ने किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, नौशाद अली, अख्तर हुसैन, सोहराब अली, पूर्व अध्यक्ष धर्मसिंह यादव आदि मौजूद रहे।