चाइल्ड लाइन ने लापता बालक को परिजनों से मिलाया

News Publisher  

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: चाइल्ड लाइन की टीम ने एक बार फिर एक लापता बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया है। परिजनों ने टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है। चाइल्ड लाइन के डॉ जफर आलम ने बताया कि 16 अक्टूबर को 1098 से सूचना प्राप्त हुई कि 2 वर्षीय बालक रामलीला से लापता हो गया है। चाइल्डलाइन के लगातार प्रयास से 18 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई एक बच्चा लावारिस अवस्था में मिला है। तत्काल उस बच्चे को चाइल्ड लाइन ने अपनी अभिरक्षा में प्राप्त किया उसके उपरांत बच्चे का मेडिकल कराया गया। जब कार्यालय पर बच्चे की फोटो को कैस वाली फाइल के फोटो से मिलाया गया तो बच्चे का फोटो मैच खा गया। इसी आधार पर चाइल्डलाइन ने बच्चे के परिजनों को सूचना दी। इस प्रकार एक बच्चा वापस अपने परिवार में खुशी खुशी पहुंच गया।