संदिग्धावस्था में युवक की मौत

News Publisher  

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। ना पचोखरा क्षेत्र के गांव सराय नूर महल निवासी पंकज (22) पुत्र घनश्याम की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। किसी ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दे दी। सूचना पर आयी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। थाना पुलिस का कहना है कि पंकज की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर पता चल सकेगा। उसी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।