युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

News Publisher  

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक ने खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। थाना उत्तर क्षेत्र के संतोष नगर निवासी दीपक शर्मा (32) पुत्र रामसेवक शर्मा ने किन्ही कारणों के चलते खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना से हडकम्प मच गया। परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।