पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार राजबचन सिंह संधू पी.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत आज सव-इंस्पेक्टर जुगराज सिंह ने कारवाई करते हुए शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार सव-इंस्पेक्टर जुगराज सिंह ने बताया कि बह पुलिस पार्टी सहित थाना सदर जगराओं से रात्रि को 9ः15 बजे के आसपास गांव रामगढ़ भुल्लर शक्की व्यक्तियों व व्हीकलों की चैकिंग संबंधी जा रहे थे जब बह बस स्टैंड रामगढ़ भुल्लर पहुंचे तो किसी खास मुखबिर ने सूचना दी कि गगनदीन खान पुत्र सुखचैन अली जोकि शराब बेचने का आदी है बह मलसीहां भाई-के से रामगढ़ भुल्लर की तरफ शराब के साथ आ रहा है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को सेम नाला पुल पर नाकेबंदी कर 50 बोतलें नाजायज़ देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना सदर जगराओं में एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
शराब सहित युवक गिरफ्तार
News Publisher