गरबा मंडल द्वारा किया धूमधाम से मातारानी का विसर्जन

News Publisher  

पाली, राजस्थान, देवी सिंह राणावत: पिपलिया कला नवरात्रा पर्व में गरबा मण्डल द्वारा माता रानी की मूर्ति स्थापना की गई व 9 दिन तक सुबह शाम माता रानी की पूजा अर्चना के साथ गरबा नृत्य किया गया, जिसमें युवक युवतियों व बच्चों ने बहुत ही शानदार नृत्य कर इस पावन पर्व की शोभा बढ़ाई। जिसमें मण्डल अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सेन व सहायक लक्ष्मण गहलोत की भूमिका अहम रही। आज विजयदशमी के अवसर पर माता रानी की पूजा अर्चना कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता रानी की शोभायात्रा निकाल माता रानी की मूर्ति को गाँव के जलाशय में जल विसर्जन किया गया।जिसमें महिलाये, बच्चे व युवा नाचते गाते नज़र आये।