जयपुर, राजस्थान, जगदीश कुमावत: पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महिला मंच, राजस्थान की प्रदेश उपाध्यक्ष रोमा चांदवानी ने बताया कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जयंती दिवस 12 अक्टूबर को सेवा दिवस के रुप में प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह डागर के सानिध्य में स्मृति महिला मंच, जयपुर द्वारा मनाया गया। जयपुर जिला अध्यक्ष शकुंतला विजयवर्गीय ने बताया कि रामेश्वर महादेव मंदिर, महावीर नगर द्वितीय, महारानी फार्म के पार्क में वृक्षारोपण कर अशोक, नीम, तुलसी, पीपल व गिलोय इत्यादि के पौधे रोपित किए गए। प्रवक्ता पूजा पाठक ने बताया किे ने बताया किे इस दिवस को महिला सशक्तिकरण के रूप में मनाया गया। मंदिर में फूलों से रंगोली सजाई गई व दर्शन कर मंदिर प्रांगण में दीपदान किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कैलाश जी शर्मा, जयपुर जिला अध्यक्ष, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच का स्वागत मनोज जी ने माल्यार्पण कर किया। रोमा चांदवानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजमाता सिंधिया के जीवन चरित्र के बारें में संक्षेप में रोशनी डालते हुए बताया कि सन् 2020 में विजयाराजे जी की जन्म शताब्दी पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उनकी पावन स्मृति में 100 रुपये के स्मारक सिक्के का अनावरण किया था। इस सुअवसर पर कुंती शर्मा, उपाध्यक्ष, सरिता विजय, अनिता जांगिड़, विनिता शर्मा, अनिता सक्सेना, मधु शर्मा, माधुरी सिंह, महेन्द्र विजय एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया जयंती पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय महिला प्रदेश कार्यकारिणी ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित
News Publisher