मेघवाल समाज की ओर से बालाजी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजित

News Publisher  

नागौर, राजस्थान, गोविंद नारायण: नागौर जिले के पादूकलां के निकटतम सथाना कलां में मंगलवार को मेघवाल समाज की ओर से बालाजी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर समिति और रहवासियों द्वारा मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। कुंडीय हवन का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर समिति के सदस्यों और रहवासियों ने आहुतियां दी गई। बालाजी मंदिर में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। जिसके पश्चात महाआरती और प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा ने कहा कि कांग्रेस 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। और डेगाना विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम कोई कोर.कसर नहीं रखी जाएगी। चुनाव के दौरान किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। विधायक मिर्धा ने मेघवाल समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की गई। अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी नागौर जिलाध्यक्ष पांचाराम इंदावड़ ने कहा कि धर्म के नाम पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में सभी समाजों को आगे आकर सहयोग की भावना से काम करना चाहिए। इस दौरान विधायक के समक्ष बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं को अवगत करवाया। जिनमें सथाना से ईटावडा तक डामरीकरण सड़क की मांग जताई और सथाना से मथानिया तक डामरीकरण सड़क की भी मांग रखी। और शहीद इनायत अली खान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष के लिए तीन हॉल निर्माण करवाने की मांग की और सथाना से डोडियाना तक डामरीकरण सड़क की मरम्मत की मांग जताई। सथाना से पादूकलां हाइवें एनएच-89 तक डामरीकरण सड़क की मरम्मत की भी मांग रखी। सथाना कलां सरपंच रजिया बानो, टेहला सरपंच धन्नाराम लांछ, कोड सरपंच दौलतराम रावल, सथाना कलां पूर्व सरपंच अयुब खान, शंकरलाल झुंझाडिया ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान उप सरपंच हरिराम लोरा, कलां एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष महबूब अली, भंवराराम मेघवाल, पेमाराम रोलिया, धर्माराम भाटिया, किशनाराम रोलिया, पप्पुराम बाणिया, छोटाराम इनाणिया, रघुनाथ झुंझाडिया, भींयाराम बेरवाल, पूनानाथ, सोहनराम जांगिड़, पूनाराम फडौदा, रामनिवास फडौदा, नंदकिशोर टाक, पूसाराम झुंझाडिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।