नई दिल्ली, नगर संवाददाता : इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में चार बदमाश एक चालक के साथ जबरदस्ती कर कार में घुसे और फिर उन्हें बंधक बना लिया। कई किलोमीटर तक चालक को वे कार में बैठाकर यहां-वहां से गुजरते रहे। करीब एक घंटा बाद बदमाशों ने चालक को रानी बाग इलाके में कार से धकेल दिया और कार लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार मामला इंद्रापुरी थाना क्षेत्र की लोहा मंडी का है। चालक अजय की कार में चार बदमाश आए और कार में जबरन घुस गए। बदमाश कार लेकर रिंग रोड पहुंचे और फिर कई थाना क्षेत्रों से गुजरने के बाद रानी बाग इलाके में अजय को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। किसी तरह अजय ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। वहीं, कतर से दिल्ली पहुंचे राकेश कुमार को टैक्सी चालक ने सस्ता किराया लेने के नाम पर बैठाया और फिर अपने साथियों संग बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की। घटना आरके आश्रम इलाके में हुई। पीड़ित राकेश कुमार उर्फ नंदन मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तहसील उतरौला के बनिया भारी बिरदा गांव के रहने वाले हैं। वह गत चार वर्षों से कतर में खाना बनाने का काम करते हैं। गुरुवार को कैब चालक विपिन की जहांगीरपुरी के रहने वाले पवन उर्फ बजरंगी व ताजिम ने लिफ्ट देने से मना करने पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। लोगों ने ताजिम को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। जबकि बजरंगी वहां से भाग गया था। पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली में युवक को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटी कार
News Publisher