कोरोना के 23 नए मरीज मिले, एक स्वस्थ हुआ

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : राजधानी दिल्ली में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीज की संख्या एक रही। कोरोना से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 46,843 लोगों की जांच की गई। आरटीपीसीआर से 38,889 और रैपिड एंटीजन से 7954 लोगों की जांच हुई। जांच दर 0.05 फीसदी रही। दिल्ली में कोरोना को लेकर अब तक 2,83,11,984 नमूनों की जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 102 मरीजों का उपचार जारी है, जबकि अस्पतालों में 241 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में तीन और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। दिल्ली में कोरोना के 369 सक्रिय मरीज हैं। अलग-अलग अस्पतालों में 12,359 कोरोना बेड खाली हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 102 है। अब तक कोरोना के कुल 14,39,218 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 14,13,760 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुल संक्रमण दर 5.09 फीसदी हैं। वहीं 25,089 लोगों की अब तक कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.74 फीसदी है। बीते 24 घंटे में 47923 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 24,236 और दूसरी डोज वालों की संख्या 23,687 रही। दिल्ली में अब तक 1,90,60,000 वैक्सीन की डोज लग चुकी है।