एप के जरिए बैंक के टोल फ्री नंबर का झांसा देकर ठगी करने वाले दबोचे

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : बैंकों के टोल फ्री नंबर से फोन आने का झांसा देकर ठगी करने वाले पांच बदमाशों को शाहदरा जिले की साइबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शाहदरा के डीसीपी कार्यालय में तैनात एक पुलिसकर्मी से ठगी की थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अनीस खान, साहिल, विकास, संदीप और हरीश से एक लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, पांच एटीएम और एक पासबुक बरामद की है।
शाहदरा के डीसीपी आर सत्य सुंदरम ने बताया कि कांस्टेबल पूरन चंद ने फर्श बाजार थाने में साइबर ठगी की शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि छह अक्तूबर को क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्या के लिए एक बैंक के ट्विटर हैंडल पर शिकायत की थी। थोड़ी देर बाद उस बैंक के कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। इसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर करीब 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। फर्श बाजार में केस दर्ज करने के बाद जिले की साइबर सेल में मामले की जांच शुरू की। एसीपी ऑपरेशन मनोज पंत और इंस्पेक्टर राकेश रावत की देखरेख में एसआई रोहताश, कांस्टेबल दीपक व अमित चौधरी की टीम ने जांच शुरू की। टीम ने क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर किए गए रुपये की डिटेल खंगाली और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अनीस खान गिरोह का सरगना है और बुलंदशहर कर रहने वाला है। उसने बीकॉम द्वितीय वर्ष तक की पढ़ाई कर रखा है। वहीं, आरोपी साहिल नोएडा का रहने वाला है। जबकि विकास, संदीप और हरीश तिवार दिल्ली के रहने वाले हैं।