नई दिल्ली, नगर संवाददाता : द्वारका जिला पुलिस की एसटीएफ टीम ने खिलौने वाली पिस्तौल दिखाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों मनीष उर्फ चव्वनी (24) और जितेन्द्र उर्फ विक्की (35) की निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक खिलौने वाली पिस्तौल और दो चोरी की स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तारी से पुलिस ने आठ मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ के इंस्पेक्टर पवन तोमर को दो कुख्यात अपराधियों के चोरी की स्कूटी से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए द्वारका सेक्टर-20 के पास स्थिति बूस्टर पंप के पास आने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैप लगाया और आरोपी मनीष उर्फ चव्वनी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह शादीपुर के विक्की के साथ मिलकर चोरी के स्कूटर पर स्नैचिंग व लूटपाट करता है। इसके बाद उसकी निशानदेही पर जितेंद्र उर्फ विक्की को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का स्कूटर और एक खिलौने वाली गन बरामद की, जिससे लूटपाट के दौरान वे पीड़ितों को डराते थे।
खिलौने वाली पिस्तौल दिखाकर लूटपाट करने वाले दबोचे
News Publisher