नहर में मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

News Publisher  

मोदीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : निवाड़ी थानाक्षेत्र में गंगनहर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। निवाड़ी थानाप्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि सोनिया विहार रेगूलेटर से आगे एक युवक का शव नहर में पानी में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाप्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र 35 साल के आसपास और शव चार दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है।