फिरोज़पुर, पंजाब, परेश कुमार : आज फिरोजपुर सेवा केन्द्र के सारे कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। सेवा केन्द्र के मुलाजिमों से बात करने पर उन्होनें बताया कि डिपार्टमेंट ने हमारे एक कर्मचारी को बिना किसी कारण के सेवा मुक्त कर दिया है। हम लोग पिछले पांच सालों से इसी कंपनी के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं परन्तु न तो हमारी मासिक वेतन किसी भी तरह की बढ़ोतरी हुई है। हम लोग पुराने वेतन पर ही अपना काम कर रहे हैं और कार्यप्रणाली भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है। कर्मचारी मंदीप सिंह से बात करने पर उन्होनें बताया कि सभी कार्यालियो में वार्षिक वेतन में बढ़ोतरी की जाती है परन्तु पंजाब सरकार का सेवा केन्द्र की और कोई भी ध्यान नहीं है अपनी मुख्य मांगों में कर्मचारियों ने कहा है कि सबसे पहले तो सरकार उन्हें पक्का करे। अगर सरकार की और से इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आज तो सिर्फ ज़िला फिरोजपुर के सेवा केन्द्र के साथ पुरे राज्य के सेवा केन्द्रों के कर्मचारी हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
फिरोजपुर सेवा केन्द्र हुआ, बन्द सारे कर्मचारी बैठे हड़ताल पर पंजाब सरकार के खिलाफ जम कर की नारेबाज़ी
News Publisher