नई दिल्ली, नगर संवाददाता : दिल्ली में सभी लोगों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को छुट्टी के दिन सात स्थानों पर टीकाकरण का महाभियान शुरू किया है। इन स्थानों में द्वारका स्थित रामलीला मैदान, सूरजमल विहार स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पीतमपुरा का दिल्ली हाट, मंडी हाउस के पास माता सुंदरी कॉलेज, हमदर्द नगर का अब्दुल हमीद अस्पताल, दिल्ली होम ग्राउंड परेड ग्राउंड, राजा गार्डन और शास्त्री पार्क के एडी गुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को टीकाकरण केंद्रों के रूप में शामिल किया गया है। इन केंद्रों पर बिना पंजीकरण के टीका लगवाया जा सकता है।
सीधे आधार कार्ड दिखाकर लोग टीके की पहली या दूसरी खुराक ले सकते हैं। दरअसल, त्योहारी सीजन में लापरवाही से कोरोना की तीसरी लहर दस्तक न दे, इसे देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने छठ से पहले दिल्ली की 100 फीसदी आबादी को कोरोना का पहला टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। दिल्ली में अभी प्रति दिन 50 से 60 हजार लोगों को पहला टीका लग रहा है। आने वाले दिनों में इसे 70 से 80 हजार करने का लक्ष्य रखा गया है। त्योहारों को देखते हुए बाजारों और मंदिरों में रौनक बढ़ने लगी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सर्तक है। विभाग का कहना है कि डीडीएमए के आदेश के तहत सभी जगह सामाजिक दूरी व अन्य नियमों का पालन होने से स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं कम होंगी।
रविवार को सात स्थानों पर टीके का महाभियान
News Publisher