मंदिरों में सुरक्षा का पालन कराने के लिए तैनात रही पुलिस

News Publisher  

अमेठी, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : नवरात्र पर्व पर भक्तों ने माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की। गुरुवार को संग्रामपुर के कालिकन धाम पर सुबह से भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। कालिकन धाम में माता की आरती से दर्शन पूजन का क्रम शुरू हुआ। भीड़ को देखते हुए तैनात पुलिस ने ब्लाक के सामने बैरिकेड कर चार पहिया और दो पहिया वाहनों पर रोक लगा दी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर प्रशासन ने एक द्वार से भक्तों को दर्शन और दूसरे द्वार से दर्शन के बाद भक्तों को बाहर निकाले जाने की व्यवस्था की है।
प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह ने कहा कि मंदिर परिसर में वाहनों का प्रवेश नहीं है। सिर्फ पैदल जाने की अनुमति है। भक्तों से बार-बार मास्क लगाने की अपील की जा रही है। पुजारी श्री महराज ने बताया कि माता के प्रथम स्वरूप की आराधना से भक्तों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने सभी भक्तों से प्रशासन की अपील मानने और मास्क लगाए रहने की बात कही। देवीपाटन और गायत्री मंदिर पर भक्तों ने दर्शन कर माता का पूजन किया। एसडीएम महात्मा सिंह भी सुबह से सक्रिय रहे। उन्होंने पहले देवी पाटन और फिर संग्रामपुर स्थित कालिकन धाम पहुंच व्यवस्था देखी और लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की।