शराब की बोतलों के साथ एक गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार गुरदियाल सिंह आई.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत गांव संगतपुरा जिला लुधियाना से शराब को बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मिली क्राइम रिपोर्ट के अनुसार ए.एस.आई अनवर मसीह ने जानकारी देते हुए बताया कि बह पुलिस पार्टी सहित टी-प्वाइंट रसूलपुर गांव वुजगर शक्की व्यक्तियों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि जगराज सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी संगतपुरा(ढैपई)जिला लुधियाना जोकि बाहरली स्टेट की शराब लाकर बेचने आदि है बह आज अपने घर से एक्टिवा नंबर पी.वी.10ऐफ.एच.2593 पर मलक चीमना की तरफ आने के लिए खडा है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को 24 बोतलें शराब ठेका देसी हीर सोफिया हरियाणा सहित गिरफ्तार कर थाना सदर जगराओं में एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।